BY- THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ बड़े-बड़े दावे करते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है, लेकिन आये दिन हो रही आपराधिक घटनाएं उनकी दावों की पोल खोल देती हैं।
लगभग रोज हो रहीं हत्याएं, लूट, बलात्कार को रोकने में उत्तर प्रदेश की पुलिस नाकाम नजर आ रही है। सवाल उठता है कि जब आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं तो मुख्यमंत्री किस बिनाह पर ये दावा कर रहे हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम सुचारू है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने पहले तो लूट की वारदात को अंजाम दिया और बाद में परिवार वालो को बंधक बनाकर उसका गैंगरेप भी किया।
बदमाश इतने बेख़ौफ़ हैं कि उन्हें अब कानून का कोई डर नहीं, बेख़ौफ़ होकर वे अपराध को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।
उक्त घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पहले तो बदमाशों ने हजारों के माल की लूटपाट की और उसके बाद घर की महिला के साथ गैंगरेप भी किया।
फिलहाल पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
वारदात की सूचना मिलने पर एसपी सिटी के साथ थाने की फोर्स भी घटनास्थल पर पहुँची थी। लूट के साथ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सवाल ये उठता है कि अगर कानून व्यवस्था सही है तो अपराधी इतना बेख़ौफ़ होकर वतदतों को अंजाम कैसे दे रहे हैं?
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here