BY-THE FIRE TEAM
रिश्तों में कड़वाहट इंसान को कितना हैवान बना देता है इसका पता आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में घटने वाली घटना से चल जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक एक पति ने स्वयं अपनी पत्नी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
नृशंसता की हद तो तब हो गई जब उसने पत्नी का कटा सर एक हाथ में लेकर सड़क पर घूमता रहा. यह वारदात श्रीनगर कॉलोनी की है जो सत्यनारायण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.
सोचने का विषय यह है कि आखिर वे कौन सी बातें हैं जिसके कारण मनुष्य आज के दौर में इतनी क्रूर और निर्मम घटनाओं को भी करने में तनिक नहीं हिचकिचाता और सारी हदें पार करके मनुष्यता को लज्जित कर देता है ?
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रदीप कुमार नाम का व्यक्ति जिसका प्रेम विवाह मणिक्रांति के साथ हुआ था, आपसी अनबन के कारण उनमे अलगाव की नौबत आ गई थी.
इसकी वजह से मणिक्रांति ने अपने पति प्रदीप के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया था.
अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रदीप को जमानत मिली थी और उसने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है.