BY-THE FIRE TEAM
जनता के बीच बैठकर मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान जो अम्बाला जिले के सरदेहड़ी आयी हुई थीं, जब वह लोगों की समस्याओं को सुन रही थीं तभी सभा के दौरान ही जनता के बीच बैठा एक युवक बाहर आया और उनको धमकियाँ देते हुए जोरदार तमाचा रशीद कर दिया.
इस घटना के बाद सारे लोग सन्न रह गए, प्राप्त सूचना के अनुसार युवक को तत्काल भीड़ ने पकड़ लिया और फिर उसकी धुनाई कर दिया. युवक ने भीड़ में से बाहर आकर बोला कि-
आज मै तैनु छड़या नी, मै तैनु जाने ना मैरुंगा. अचानक हुए इस हमले में संतोष सारवान कुछ समझ नहीं पाई. युवक को पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
धमकी, मारपीट, लोक सेवक के साथ अभद्रता, साजिश रचने आदि जैसी कई अन्य संगीन धाराओं में पुलिस ने उसके ऊपर आरोप लगाकर मुकदमा दायर किया है.
इस घटना के पूर्व भी विधयक ने थाने में ऍफ़आईआर दाखिल कराया था क्योंकि उन्होंने खुद मीडिया को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि शराब व्यवसाई उनको धमकियां दे रहे हैं.
तथा एक बार तो उनके ऊपर हमले भी होने वाले थे किन्तु नहीं हो सका. पुलिस घटना की जाँच कर रही है और अपराध के जड़ तक जाने की कवायद में जुटी हुई है.
इस घटना के मद्देनजर पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी और इसका पूरा विवरण मुख्यमंत्री तक को भेजा गया था और अब थप्पड़ मारने की वारदात बहुत कुछ बयान करती है.