BY-THE FIRE TEAM
डिजिटल इंडिया के नारे को चरितार्थ करने के उद्देश्य से किसानों को तकनीकी से जोड़ा जायेगा. आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि देने के बाद किसानों के हित में केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि-
अब खेती किसानी को बेहतर बनाने तथा उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों के मोबाइल फोन पर ही सभी जानकारियाँ दी जाएंगी. चुँकि सरकार ने जब किसान सम्मान निधि की घोषणा किया था,
तो उसके पास लगभग आठ करोड़ डेटा इकठ्ठा हो चुके हैं, जिसके द्वारा अब सरकार वैसे किसानों का भी कल्याण कर सकती है जिन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाता था.
अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उनकी फाइलों को दबा दिया जाता था जिनके कारण कृषकों को लाभ नहीं पहुँच पाता था. अब इन आकड़ों से उनको लाभ देने तथा किसानी-योजनाओं का किर्यान्वयन आसान होगा.
किसान सम्मान नीधि के अंतर्गत भरे गए फार्मों में उपलब्ध कराये गए मोबाइल नम्बरों पर सरकार किसानों को सभी प्रकार की योजनाओं से वाकिफ कराएगी.