BY-THE FIRE TEAM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहरीन विदेश यात्रा कई मामलों में सकारात्मक दिख रही है. इनकी कार्यशैली और भारत की अंतरास्ट्रीय स्तर पर मजबूत होती दावेदारी के कारण शाह हमाद बिन इसा खलीफा
ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने लिए अनेक बिंदुओं पर समझौते किये हैं, तथा मोदी को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ रेनेसॉ’ से सम्मानित करने की घोषणा किया है.
इस सम्मान के विषय में प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट करके जानकारी दी गई है. मोदी ने कहा कि- मै इस इज्जतनवाजी से बहुत खुश हूँ. मेरे साथ यह पुरे 1.3 अरब भारतीयों के साथ इस सम्मान को स्वीकार करता हूँ
PM Modi in Bahrain: It is an honour for entire India. This is a symbol of the close and friendly relations between the Kingdom of Bahrain and India. https://t.co/VrxPXnBpwe
— ANI (@ANI) August 24, 2019
दोनों देशों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ विज्ञान-प्रौद्योगिकी (अंतरिक्ष), अंतर-राष्ट्रिय सौर गठबंधन तथा सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा किया और इसे विस्तार देने के लिए समझौता पत्र पर हस्त्ताक्षर किए.
आपको बताते चलें कि 2015 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदा के साथ पेरिस में ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन’ सम्मेलन के अंतर्गत आईएसए (अंतर्राष्ट्रीय सौर संधि) की शुरुआत किया था.
दरअसल, पर्यावरण प्रदुषण आज विश्व के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है. ऐसे में एशिया सहित दुनिया के अनेक विकसित देश इससे लड़ने का खांका तैयार कर रहे हैं.
बहरीन के खलीफा हमाद के साथ यह समझौता इसी सोच का परिणाम है.