BY-THE FIRE TEAM
एशिया महाद्वीप में स्थित उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जिसके मुखिया किम जोंग उन के कारण यह देश सदैव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना रहता है.
ताजा जानकारी के अनुसार किम जोंग के दिशा निर्देशन में इस देश ने मल्टीपल राकेट लॉन्चर के परीक्षण करने का दावा किया है. इस संबंध में नार्थ कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेन्ट्रल न्यूज़ एजेंसी(KCNA) ने बताया है कि-
Kim supervises test of "multiple rocket launcher": KCNA https://t.co/sxSdx4SBOp pic.twitter.com/4qKRI8ezY9
— CGTN (@CGTNOfficial) August 25, 2019
परीक्षण के बाद मीडिया रिपोर्टों में इसके विषय में खूब लिखा गया है. जैसे- योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा है कि- किम ने अपने शत्रु देशों के समक्ष न झुकने तथा उनकी सैन्य धमकियों को नजरअंदाज करने के लिए इस प्रकार के हथियारों को बनाने पर जोर दिया है.
जबकि केसीएनए ने बताया है कि- किम जोंग उन इस लांचर की प्रशंसा करते हुए अपने देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है और इसे एक महान हथियार कहा है.
Kim Jong-un, top leader of the Democratic People's Republic of Korea (#DPRK), guided the test-fire of newly developed super-large multiple rocket launcher on Saturday, the official Korean Central News Agency (KCNA) reported. pic.twitter.com/TKer9ulcQq
— China Daily (@ChinaDaily) August 25, 2019
यह परीक्षण उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया को प्रति संतुलन करने के उद्देश्य से किया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह हथियार सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है.