BY-THE FIRE TEAM
मिली खबरों के मुताबिक प्रसिद्ध बॉक्सर मेरी कॉम जिनके नाम छह बार वर्ल्ड चैम्पियन का रिकॉर्ड रहा है, को पुनः सम्मान देने के लिए उनको एशिया की सर्वश्रेठ एथलीट चुना गया है.
Boxer Mary Kom honoured with Asia’s Best Female Athlete Award.
Six-time world champion Mary Kom has been honoured with Asia’s Best Female Athlete award in Malaysia by Asian Sports Press Union (AIPS Asia) on Tuesday.@KirenRijiju
Read More: https://t.co/iHZAE6qQMF
— NagalandExpress (@NagalandExpress) August 28, 2019
आपको बता दें कि 1978 में यह संस्था अस्तित्व में आई जिसने यह पुरस्कार वितरित किया है. इसका उद्देश्य एशियाई एथलीटों को सम्मान देने तथा उनके प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है.
मुक्केबाजी में मेर्री कॉम 6 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जितने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. मेरीकॉम ने चैम्पियन शिप का अवार्ड अंतिम गोल्ड 2018 में जीता था.
Six-time world champion, MC #MaryKom, was awarded the #BestAsianFemaleAthlete in Malaysia by the Asian Sports Press Union (AIPS) Asia.#DCSports https://t.co/irSkasaWGa
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) August 29, 2019
मैरीकॉम के अलावा कई अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को भी सम्मान से नवाजा गया है. जैसे-पुरुष वर्ग में दक्षिण कोरिया के फुटबालर ह्युंग मिन सोन को जबकि महिला वर्ग में जापानी महिला टीम को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेलेनगोर के मुख्यमंत्री वाई ए बी तुवान हाजी अमीरुद्दीन ने पुरस्कार के विजेताओं के प्रतिनिधियों को ये ट्रॉफ़ियाँ प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य में आगे बढ़ने की कामना की किया.