पश्चिम बंगाल: बढ़ते बिजली दामों को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन, मिला कार्यवाही का आश्वासन


BY- THE FIRE TEAM


पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के मध्यमग्राम मे आज मास मध्यमग्राम एसोसिएशन सोशल सर्विस के प्रबंधक श्री अनिर्बल चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व मे मध्यमग्राम वासियों ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया।

आपको बता दें यह धरना इस कारण से हुआ क्योंकि पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहाँ पर एक यूनिट बिजली 7.25 रुपये की है।

जबकि देश के अन्य प्रमुख राज्यों मे बिजली यूनिट कम है दिल्ली मे 3.45/यूनिट, झारखण्ड मे 1.75/यूनिट, हरियाणा मे 3.75/यूनिट, मद्रास मे 2.50/यूनिट है तो पश्चिम बंगाल मे एक यूनिट का 7.25 रुपये है।

इसलिए यह धरना की गया, धरने मे अंजना चौधरी, कस्तूरी मजूमदार, चांदना, अनिंदिता, चन्दन जी व मोहल्ले वशिओ ने मध्यमग्राम के विजली विभाग के स्टेशन इंचार्ज से मुलाक़ात कर शिकायत पत्र प्रस्तुत किया।

स्टेशन इंचार्ज ने आश्वासन दिया है की इस मामले मे उच्च अधिकारियों से बातचीत करके जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्ट – राहुल शर्मा
कोलकाता


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!