BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के मुताबिक विगत दिनों में कानून की पढाई करने वाली एक छात्रा ने चिन्मयानंद के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था, और सबूत के तौर पर लगभग 42 अश्लील विडिओ दिया जिसको छात्रा ने बनाया था.
हालाँकि पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर लड़की यानि पीड़िता को जेल में डाल दिया गया है. आपको बता दें कि इस घटना के पश्चात ‘अखिल भारतीय अखाडा परिषद्’ जो कि संतों का बड़ा संगठन माना जाता है,
https://twitter.com/Anwarraeen123/status/1181229404443140103
अब पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के समर्थन में आ गया है. साथ ही इसने छात्रा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग किया है. आपको बताते चलें कि इस केस की जाँच एसआईटी के द्वारा की जा रही है.
#Prayagraj : भारतीय अखाड़ा परिषद के दोबारा अध्यक्ष चुने गए महंत नरेंद्र गिरी।#NarendraGiri pic.twitter.com/YyJl1wLGwU
— NiwanTimes (@NiwanTimesInd) October 10, 2019
दरअसल यह आखाड़ा मानता है कि चिन्मयानंद को किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. अखाड़ा के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि पीड़ित लड़की की भूमिका संदिग्ध है,
शायद उसने नशीली दवा खिलाकर स्वामी को फाँसने तथा उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है. इसके अतिरिक्त लड़की के ऊपर रंगदारी माँगने का इल्जाम भी चस्पा किया गया है.