BY-THE FIRE TEAM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र राज्य के अकोला जिले में एक रैली को सम्बोधित करते हुए हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के विचारों को लोगों के सामने रखते हुए बताया कि-
इनके विचार भारत में राष्ट्र निर्माण के आधार हैं जिनको अपनाकर इसे मजबूत किया जा सकता है. आपको बताते चलें कि मोदी के इस बयान से एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में
होने वाले 21 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के प्रचार में आये थे. इन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वी डी सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की भी बात रखी.
PM Narendra Modi at an election rally in Akola, #Maharashtra: Yeh Veer Savarkar ke hi sanskar hain jo rashtrawad ko humnein rashtra nirman ke mool mein rakha hai. pic.twitter.com/4u4cy7PtNv
— ANI (@ANI) October 16, 2019
इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने डॉक्टर भीम राव आंबेडकर को एक दशक तक इस पुरस्कार से वंचित रखे जाने पर दुःख भी व्यक्त किया. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ने कहा कि-
ये सावरकर के संस्कार ही हैं जिनके कारण हमने राष्ट्रवाद को राष्ट्र-निर्माण के केंद्र में रखा है. मोदी ने कश्मीर मसले पर विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए उस पर निशाना साधा और विपक्ष को बेशर्म तक कह डाला.
मोदी ने प्रश्न किया कि-संविधान के अनुच्छेद 370 के अंतर्गत अधिकतर धाराओं को निरस्त किये जाने पर विपक्ष इतना अनावश्यक शोर क्यों मचा रहा है?
महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने ‘एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन’ को भ्रष्ट-गठबंधन करार दिया तथा बताया कि यदि ये सत्ता में आये तो महाराष्ट्र को एक दशक पीछे लेकर चले जायेंगे.