बांग्लादेश में एक युवती को जिन्दा जलाने पर 16 दोषी लोगों को दी गई मृत्युदंड की सजा


BY-THE FIRE TEAM


मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि बांग्लादेश के फेनी नामक स्थान पर नुसरत जहाँ रफ़ी नाम की एक छात्रा जिसने अपने मदरसे के एक हेडमास्टर के विरुद्ध

यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, जिसको लेकर उस लड़की पर बार-बार दबाव डालकर मुकदमा वापस लेने की बात की जा रही थी. जब उस युवती ने अपनी शिकायत

वापस नहीं ली तो मौलाना के समर्थकों ने 6 अप्रैल, 2019 को नुसरत के ऊपर केरोसिन तेल छिड़कने के बाद उसे जिन्दा जलाकर मार डाला. इस घटना के विरोध में कई बड़े आंदोलन लोगों ने किया,

अंततः इस पीड़ित लड़की को मरने के बाद इंसाफ मिला.

Image result for image of nusrat jahan rafi ptinusratjahan rafi

इस केस के संबंध में बांग्लादेश की अदालत ने फैसला देते हुए 16 दोषी लोगों को मृत्युदंड की सजा सुनाई. इस निर्णय के विषय में अभियोजक हाफिज अहमद ने लोगों की भारी भीड़ के बीच कहा कि-

अदालत का यह फैसला यह दिखाता है कि अभी भी न्याय जिन्दा है और कानून की पकड़ से कोई भी हत्यारा बच नहीं सकता है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!