कश्मीर की स्थिति सामान्य होने के लिए अमरीका ने भारत से स्वयं लिया संज्ञान


BY-THE FIRE TEAM


भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर जो तनाव की स्थिति पनपी है तथा आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, उसको लगभग तीन माह गुजर चुके हैं.

इस प्रतिकूल स्थिति का संज्ञान लेते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चिंता जताया है तथा स्वयं भारत से ही पूछा है कि कश्मीर के बिगड़े हालात को कैसे ठीक किया जायेगा?

चुँकि यहाँ के प्रमुख नेताओं को केंद्र सरकार ने राजनीतिक बंदी बना लिया है, संचार सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं साथ ही लोगों का काम धंधा सब कुछ बर्बाद हो रहा है तथा जीवन दुभर हो चुका है.

आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार ने जब से इस प्रदेश से ‘विशेष राज्य’ का दर्जा छिना है यानि अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है तब से इस राज्य के लोगों में

Image result for IMAGE OF KASHMIR PRESENT SCENARIO/PTI Image result for IMAGE OF KASHMIR PRESENT SCENARIO/PTI

काफी गुस्सा और आक्रोश है और इस निर्णय के विरुद्ध लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

कश्मीर की स्थिति को कवर करने के लिए कुछ ही अंतराष्ट्रीय पत्रकारों को छूट मिली थी हालाँकि सुरक्षा कारणों से उनको भी बैन कर दिया गया था.

अमेरिकी विदश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी पाकिस्तान से पनपने वाले आतंकवाद की आलोचना किया और दोनों देशों पर जोर दिया कि वे आपसी सहमति और सूझ बुझ से मामले को सलटा लें ताकि शांति बनी रहे.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!