जनता में बढ़ते असंतोष को देखकर चिली के राष्ट्रपति ने सम्पूर्ण केबिनेट को किया बर्खाश्त


BY-THE FIRE TEAM


गैर-बराबरी, बेरोजगारी, बढ़ती मँहगाई आदि को लेकर चिली में इस समय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. यही वजह है कि जब दस लाख से ऊपर लोगों की भीड़ (जो कुल चिली की आबादी का पांच प्रतिशत है)

ने बर्तन बजाकर सड़कों पर प्रदर्शन करना शुरू किया तो वहां की सरकार भी अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागी और जनता के हित में कड़े फैसले लेते हुए सम्पूर्ण केबिनेट को ही बर्खास्त कर दिया गया.

मिली सुचना के मुताबिक सामाजिक सुधारों को लागु करने की दिशा में लोगों के एक बड़े जनसमूह ने अपनी माँगे रखी जिस पर विचार करते यहाँ के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने नई केबिनेट बनाने की घोषणा किया है.

ज्ञात सूत्रों के हवाले से ऐसा पता चला है कि-लोगों के द्वारा इतना बड़ा प्रदर्शन लगभग 1990 के लोकतंत्र की बहाली के बाद किया गया है. इस विरोध प्रदर्शन में

SANTIYAGO

हिंसक झड़पों के भी होने की सूचना मिली है जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

प्रदर्शनकारी हाथों में झंडे लिए, घरों में इस्तेमाल होने वाले बर्तन लिए मीलों तक पद यात्रा किया, और कह रहे थे कि वे लोग इंसाफ चाहते हैं. इस विषय में एएफपी ने लिखा है कि-

“लोग इंसाफ की मांग करते हुए एक नया चिली बनाने की ओर अग्रसर हैं.”

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!