भारतीय रिज़र्व बैंक ने बंधन बैंक पर लगाया एक करोड़ रूपये का भारी जुर्माना


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये गए गाइड लाइन्स (दिशानिर्देश) का पालन न कर पाने के कारण इसने बंधन बैंक पर बड़ी धनराशि के रूप में दंड लगाया है.

दरअसल, बंधन बैंक को तय सीमा के भीतर अपनी प्रवर्तन हिस्सेदारी को कम करके चालीस प्रतिशत पर लाना था किन्तु वह ऐसा कर पाने में असफल रहा. आपको बता दें कि

वर्ष 2014 में देश के केंद्रीय बैंक के द्वारा बंधन बैंक को सामान्य बैंकिंग लाइसेंस जारी किया गया था. इसी अधिकार के परिणाम स्वरुप इसने 2015 से एक पूर्ण बैंक के रूप में कार्य

करना प्रारम्भ कर दिया था हालाँकि इससे पहले बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रूप में कार्यरत थी.

किन्तु तीन वर्षों के भीतर उसे अपनी फाइनेंसियल होल्डिंग को कम करना था जिसे वह नहीं कर सका. अतः अब बंधन बैंक न तो अपनी नई शाखाएँ खोल पायेगा और न ही अपने एटीएम का ही विस्तार कर पायेगा.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!