BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक रेल यात्रियों को सुरक्षा के नियम समझाने के लिए पश्चिम रेलवे ने यमराज को नियुक्त किया जो ऐसे निठल्ले यात्री नियमों की अनदेखी
अनाधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा हो सकता है ।
अगर आप अनाधिकृत तरीक़े से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं ।
मुंबई में पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर 'यमराज' के कैरेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। pic.twitter.com/UM5O5OYQIR
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 7, 2019
करते हुए रेलवे ट्रैक को पार करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं. अतः यात्रियों को सुरक्षा के नियम समझाने के लिए पश्चिम रेलवे
द्वारा इस अनोखे नियम की खूब चर्चा हो रही है.
इसके तहत यमराज आरपीएफ का भी सहयोग लेंगे तथा यात्रियों को बचाने का प्रयास करेंगे.
रेल्वेरूळ ओलांडणाऱ्या प्रवाशांना चाप लावण्यासाठी पश्चिम रेल्वेचा अनोखा उपक्रम …!@DDNewsLive @DDNewsHindi @WesternRly #mumbailocalhttps://t.co/8Nk8hYNlvV
— DD Sahyadri News | सह्याद्री बातम्या (@ddsahyadrinews) November 7, 2019
यह यमराज लोगों को न केवल समझाता है बल्कि उनको अपने कंधे पर उठाकर ट्रैक पार कराता ह. दरअसल, यमराज का रूप धारण किया हुआ यह व्यक्ति अपनी इस गतिविधि के
द्वारा लोगों को सुरक्षा सन्देश देकर के उनको जाकरूक करने का कार्य कर रहा है. यही वजह है कि रेल मंत्रालय ने भी इस पर ट्वीट किया है-“अनधिकृत तरीके से रेलवे ट्रैक पार न करें,
यह जानलेवा हो सकता है क्योंकि आगे यमराज खड़े हैं.” सोशल साइट पर भी रेलवे के इस तरह के मुहीम की खूब प्रशंसा की जा रही है.
आपको बता दें कि पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय मुंबई में स्थित है जिसने ऐसी सोच विकसित किया है जो कहीं न कहीं यात्रियों को नई दिशा और सोच से अवगत कराएगा.