उत्तर कोरिया ने जो बिडेन की तुलना ‘पागल कुत्ते’ से करते हुए उनको पीट-पीट कर मार डालने की बात कही


BY-THE FIRE TEAM


जैसा कि उत्तर कोरिया अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में बना रहता है. वर्तमान समय में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है जिसको लेकर चाहे डेमोक्रेटिक पार्टी हो

या रिपब्लिकन सभी अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में कोई न कोई तर्क गढ़ रहे हैं. इसी संबंध में उत्तर कोरिया ने बेबाक बयानी करते हुए जो बिडेन को पागल कुत्ता करार दिया है.

उत्तर कोरिया यहीं नहीं रुका बल्कि उसने बिडेन को पीट-पीट कर मार डालने के लिए भी कहा और साथ ही इसे अमेरका के लिए लाभप्रद भी बताया, इसकी वजह से एक अलग तरह की बहस छिड़ गई है.

 

इस तरह के बयानबाजी के कारणों को अगर देखा जाये तो यह पता चलता है कि विगत दिनों में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और किमजोंग उन जो उत्तर कोरिया के नेता हैं,

उनकी मुलाकात सिंगापुर में एक शिखर बैठक के दौरान हुई थी तो इसमें दोनों की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी साझा हुई.

आपको बता दें कि बिडेन के प्रचार अभियान में एक विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें ट्रम्प की विदेश नीति की आलोचना करते हुए टिप्पणी की गई थी कि-

“तानाशाओं और अत्याचारियों की प्रशंसा की जाती है जबकि हमारे सहयोगियों को नजरअंदाज कर दिया गया.” दरअसल यह अप्रत्यक्ष आलोचना उत्तर कोरिया को लक्षित करके संदर्भित किया गया था.

यद्यपि ऐसी आलोचना के पीछे क्या वजह हो सकती है इसका ठीक-ठाक कारण पता नहीं चल सका है किन्तु इसके केंद्र में यह विज्ञापन जरूर लगता है.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!