श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए गोटाबाया राजपक्षे


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के मुताबिक सत्तर वर्षीय गोटाबाया राजपक्षे ने अपने प्रतिद्वंदी बावनवर्षीय प्रेमदास को तेरह लाख के भारी वोटों से पराजित करते हुए जीत दर्ज किया है.

इस अवसर पर उन्होंने एक मार्मिक वक्तव्य देते हुए कहा कि- “वे केवल उन्हीं लोगों के राष्ट्रपति (प्रतिनिधि) नहीं हैं बल्कि उन लोगों के भी साथ हैं जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है.”

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में वे अपने पड़ोसी देशों जैसे भारत, मालदीव आदि के साथ मधुर समबंध बनायेंगे तथा किसी भी प्रकार के अप्रासंगिक झगड़ों, विवादों जो अनेक देशों के बीच में है, उनसे दूर रहेंगे.

देश के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर इन्होंने श्रीमहाबोधि में पूजा अर्चना किया तथा अपने शपथ ग्रहण करने से पूर्व ट्वीट किया कि जीत के लिए कोशिश करने से ज्यादा जरूरी होता है जीत को बनाये रखना.

गोटाबाया का यदि पिछला रिकॉर्ड देखा जाये तो इनकी पहचान टर्मिनेटर के रूप है जिसने श्रीलंका में विगत वर्षों में लम्बे समय तक चलने वाले लिट्टे संगठन जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त था,

का सफाया किया साथ ही गृहयुद्ध को भी समाप्त करने में अहम भूमिका निभाया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!