BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के मुताबिक दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले लोगों के संबंध में एक सर्वेक्षण किया गया है जिसमें पता चला है कि भारतीय लोगों की संख्या सबसे अधिक है.
काम, नौकरी, व्यवसाय के आधार पर किया जाने वाला यह विश्लेषण देश में फॉरेक्स रिज़र्व की अच्छी तस्वीर बयान करती है.
At 17.5 million, Indian diaspora largest in the world : UN report
Read: https://t.co/2lhY3znJmF pic.twitter.com/lnQPoeSS2m
— The Times Of India (@timesofindia) November 28, 2019
आपको बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रवासी एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि- भारत दुनिया में अंतर-राष्ट्रीय प्रवासियों का सबसे बड़ा देश बना हुआ है क्योंकि अनेक देशों में
लगभग 1.75 करोड़ भारतीय रह रहे हैं तथा इनके द्वारा 78.6 अरब अमेरिकी डॉलर के रूप में विदेशी मुद्रा भंडार का सृजन किया गया है.
‘द इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन फॉर माइग्रेशन’(आईओएम) ने अपनी रिपोर्ट में विश्व के कई देशों का आँकड़ा प्रस्तुत किया है. मसलन- भारत के बाद मेक्सिको का नंबर आता है जिसके 1.18 करोड़ लोग देश से बाहर हैं.
वहीँ चीन का स्थान तीसरा है जिसके 1.07 करोड़ लोग प्रवासी हैं, हालाँकि शीर्ष देश अमेरिका है जहाँ 5.07 करोड़ प्रवासी रहते हैं. इस सर्वेक्षण में इन प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वाले धन का भी खुलासा हुआ है,
जिसके अंतर्गत इंडिया में 78.6, चीन में 67.7 जबकि मेक्सिको में 35.7 अरब अमेरिकी डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार प्राप्त होता है
Migration. Matters. For. All. Global. Goals. pic.twitter.com/q8XEhxevSS
— IOM – UN Migration 🇺🇳 (@UNmigration) November 28, 2019