वोडाफोन, एयरटेल, जिओ टेलीकॉम कम्पनियों के प्लान्स हुए डेढ़ गुने महँगे


BY-THE FIRE TEAM


जैसा कि हम जानते हैं कि उपभोक्ताओं को पहले से ही कई दैनिक वस्तुओं जैसे रोटी, कपड़ा, मकान, पेट्रोल, डीजल रसोई गैस आदि के बढ़े मूल्यों के बोझ तले उनकी कमर टूटी जा रही थी,

अब फोन कॉल और इंटरनेट के मूल्यों में भी वृद्धि कर दी गई है. इस दोहरी मार को उपभोक्ता कब तक बर्दाश्त करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

फ़िलहाल हम आपको बता दें कि दूर संचार कम्पनियों ने अपने वित्तीय संकट से उबरने के लिए आउटगोइंग कॉल्स और डेटा के दामों में वृद्धि कर दिया है. यह बढ़ी हुई दर रात बारह बजे से लागू हो जाएगी.

हालाँकि रिलायंस जिओ ने फैसला किया है कि वह छह दिसंबर के बाद अपने बढ़ाये गए दरों की घोषणा करेगी.

कौन सी कम्पनी ने क्या मूल्य बढ़ाया है आइये देखते हैं-

1.एयरटेल ने हमको अपने सिम की इनकमिंग कॉल जारी रखने के लिए न्यूनतम 35 रूपये का रिचार्ज कराने की अनिवार्यता लागू की थी जो अब बढ़ाकर 49 रूपये कर दिया गया है.

2. एयरटेल के 119 रूपये वाले प्लान का मूल्य बढ़ाकर 148 रूपये कर दिया है यानि कि इसमें 19 रूपये बढ़ गए हैं. इसी तरह 169 और 199 रूपये का मर्जर करके 248 रूपये हो चुके हैं,

यद्यपि इसकी वैधता पूर्व की भाँति 28 दिनों की ही है.

3. दूसरी तरफ वोडाफोन और आईडिया ने बताया है कि उसने केवल अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा वाले प्लान में ही तबदीली किया है.

वोडा और आईडिया के करीब 37.5 करोड़ उपभोक्ता हैं जो इन बढ़े हुए मूल्यों से सीधे तौर पर प्रभावित होंगे.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!