संयुक्त राष्ट्र संघ ने साइबर अपराध से निबटने के लिए नवीन अंतर राष्ट्रीय संधि का दिया प्रस्ताव


BY-THE FIRE TEAM


वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ने वाले साइबर अपराधों को रोकने के लिए अब संयुक्त राष्ट्र भी कमर कसता नजर आ रहा है. इसके लिए वह एक नवीन संधि का प्रारूप भी तैयार किया है.

इसके मुताबिक बनाये गए इस प्रस्ताव का ढाँचा रूस ने दिया है जिसे 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पारित कर दिया है, हालाँकि इसके विरोध में यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि देशों ने आपत्ति जताई है.

आपको बता दें कि जब इस प्रस्ताव पर सदस्य देशों की राय ली गई तब इसके पक्ष में 79 तथा विपक्ष में 60 मत पड़े जबकि 33 देशों ने इसमें भाग ही नहीं लिया.

दरअसल, सूचना और प्रद्योगिकी के माध्यम से होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक समिति बनाई जाएगी जो इस तरह के हालातों को रोकने में सहायक होगी.

प्रस्ताव में जीवंतता बनी रहे इस सन्दर्भ में समिति पुनः अगस्त 2020 में भी अपनी रिपोर्ट को खंगालेगी, ऐसा प्रावधान भी किया गया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!