BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सूचना के अनुसार ईरान के क़ुद्दस फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी को उस समय अमेरिकी सेना ने मार गिराया जब उनका काफिला तेजी के साथ बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था.
इस हमले में सुलेमान के अतिरिक्त पॉपुलर मोबिलिजेशन फोर्स के डेप्युटी कमाण्डर अबू मेहंदी अलमोनादिस की भी मौत हो गई है.
Powerful Military General Solemani Of Iran Killed By US In airstrike today. pic.twitter.com/bItPOaYPTp
— Kashmir Crown (@kashmircrownews) January 3, 2020
आपको बता दें कि घटना के विषय में ईरानी टीवी चैनल के साथ-साथ अमेरिकी व्हाइट हाउस ने भी पुष्टि किया है. व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कहने पर क़ुद्दस फोर्स के इस कमांडर को हमले में मारा गया है.
इस घटना को अंजाम देने के पीछे जो वजह है उसके मुताबिक सलमानी द्वारा अमेरिकी तथा इराकी राजनयिकों की हत्या करने की साजिश है जिसे सलमानी बहुत दिनों से बना रहा था.
यदि अन्य कारणों की अगर बात की जाये तो पता चलता है कि प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने कुछ दिनों पहले अमेरिकी दूतावास का घेराव किया था.
Donald Trump ordered the killing of a top Iranian general on Thursday, and in his characteristic style, the president made sure the world knew who was responsible https://t.co/7Kre989dYn
— Bloomberg (@business) January 3, 2020