BY- THE FIRE TEAM
- मूल निवासियों पिछड़ों की आवाज और संविधान की व्यवस्था पूर्ण रुप से लागू करने के लिए बनाई पार्टी
19 जनवरी 2020 को लखनऊ के रवींद्रालय में नमो बुद्धाय जन समिति के बैनर तले द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया।
समिति के अध्यक्ष अक्षयवर नाथ कन्नौजिया ने आयोजन का संचालन करते हुए पार्टी की घोषणा की।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए एवं मान्यवर कांशी राम जी के मिशन को पूरा करने के लिए और वंचितों की आवाज को मुख्य पटल पर रखने के लिए नई पार्टी का ऐलान किया।
नई पार्टी का नाम रखा कांशीराम बहुजन समाज पार्टी।
इस नई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले जी को बनाया गया है।
नई पार्टी का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में दलितों, दबे कुचले लोगों, गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की आवाज को किसी प्रकार का मंच नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में इस देश के मूल निवासी अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं ऐसे में हमें एक मंच की जरूरत थी इसलिए नई पार्टी का ऐलान करना पड़ा।
कनौजिया ने कहा कि जितनी भी पार्टियां हैं वह मनुवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रही हैं और मूल निवासियों की उपेक्षा कर रही हैं ऐसे में मजबूर होकर दलितों की आवाज बनने के लिए एवं मान्यवर कांशी राम साहब के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए नई पार्टी को बनाया गया है।
कार्यक्रम में 60 जिले से और 7 राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान के प्रान्तों के प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में मान्यवर कांशीराम जी की बहन स्वर्ण कौर जी और मान्यवर जी के भांजे परमजीत सिंह मंचासीन रहे।
साथ ही सहारनपुर से रघुवीर बौद्ध जी भी उपस्थित हुए और मंच की गरिमा बढ़ाई।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here