लखनऊ : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा CAA के खिलाफ विपक्ष भ्रम फैला रहा है


BY-THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली की उन्होंने कहा मैं यह बताना चाहता हूं कि सीएए के खिलाफ देश में दुष्प्रचार किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि CAA के खिलाफ राहुल बाबा, अखिलेश, ममता, मायावती, समेत सारी बिग्रेड कांव-कांव कर रही है
मैं डंके की चोट पर लखनऊ की इस भूमि पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करें CAA वापस नहीं होगा।

अमित शाह ने सीएए के समर्थन में यह छठी रैली की है इसके पहले भी अहमदाबाद, जोधपुर, नई दिल्ली, जबलपुर, वैशाली में जनसभाएं कर चुके हैं।

शाह ने यह भी कहा कि इस बिल को लोकसभा में मैंने पारित किया।

अमितशाह ने कहा की मैं राहुल बाबा, अखिलेश, ममता जी, बहन जी, से सार्वजनिक चर्चा के लिए तैयार हूं अल्पसंख्यकों को छोड़ दीजिए देश में किसी की भी नागरिकता चली जाए तो यह बता दीजिए कांग्रेस,बसपा, और तृणमूल देश में दंगे और धरने करवा रही हैं। सीएए में किसी की भी नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का प्रावधान है।

पाकिस्तान,अफगानिस्तान,और बांग्लादेश में करोड़ों लोग रह रहे हैं वहां पर उन पर अत्याचार हो रहा है मैंने उनके दर्द को सुना है वहां पर महिलाओं का सामूहिक बलात्कार किया जाता है धर्म परिवर्तन, जबरन निकाह कराया जाता है हजारों मंदिर गुरुद्वारे तोड़े जाते हैं भगवान बुद्ध के पुतले को गोले थे दागकर जीर्ण-शीर्ण करने का पाप अफगानिस्तान में हुआ है।

अभी-अभी संसद सत्र था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आएं सीएए के खिलाफ राहुल बाबा एंड कंपनी, अखिलेश,ममता दीदी, बहन जी, सभी कांव-कांव करने लगे कांग्रेस के पाप के कारण देश के दो टुकड़े हो गए। जब विभाजन हुआ तब पाकिस्तान में 23 परसेंट अल्पसंख्यक थे लेकिन आज 3% बचे है कहां गए वह लोग या तो मार दिए गए हैं तो भारत में आकर शरण ले लिये तब आपका ह्यूमन राइट्स कहां सो रहा था कश्मीर में 5 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को अपने देश में आकर शरण लेनी पड़ी।

हाल में ही राजस्थान में चुनाव हुआ कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा है शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए आप करें तो ठीक हम करें तो विरोध हमारा तो जन्म ही विरोध में हुआ है देश हित में हम जो भी करें ममता दीदी और मायावती जी को विरोध करने की आदत है।

2 साल पहले देश के अंदर जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगते थे मैं सारी जनता से पूछने आया हूं जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करें आप उसे जेल में डाल देना चाहेंगे कि नहीं मोदी जी ने उसको जेल में डाला तब राहुल गांधी ने कहा कि यह बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार का हनन है।

सीएए के विरोध में उत्तरप्रदेश में प्रयागराज और लखनऊ के घंटाघर पर प्रदर्शन जारी है वह महिलाएं 3 दिन से धरने पर बैठी हैं।

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!