BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक ऐसी घटना सामने आई है जो संपत्ति का मोह करने वालों के लिए नसीहत बन गई है. आपको बता दे कि हॉलीवुड के चर्चित स्टार किर्क डगलस ने
विभिन्न संस्थाओं को अपनी 444 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को दान कर दिया है, हालाँकि वो चाहते तो इसे अपने पुत्र और परिवार के नाम लिख सकते थे किन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया. ऐसा उन्होंने क्यों किया इस विषय में कोई ठोस कारण नहीं बताया है,
किन्तु इतना कहा है कि-उनके बेटे माइकल के पास 300 करोड़ डॉलर (जो लगभग 21860 करोड़ रूपये के बराबर होता है) उनके पास हैं, अतः मुझे ऐसा नहीं लगता कि माइकल को मेरी सम्पत्ति की कोई जरूरत है.
डगलस फाउंडेशन के अनुसार उनके दान का लाभ पाने वालों की सूची में शोषित, पीड़ित, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृति देने वाली सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी है. इसके अतिरिक्त सिनाई टेम्पल, चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का भी नाम शामिल है जिनको पर्याप्त मात्रा में दान का धन प्राप्त हुआ है.
किर्क मूलतः रूस के रहने वाले थे जिनका बचपन बेहद गरीबी में शुरू हुआ किन्तु अपनी मेहनत और काबिलियत के जोर पर इन्होंने हॉलीवुड में अपनी पहचान एक सफल एक्टर, निर्देशक और लेखक के रूप में स्थापित किया.