BY-THE FIRE TEAM
भारत में चल रहे सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) कानून को लेकर लोगों में जो गुस्सा और आक्रोश है उसके कारण विगत दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में हिंसात्मक घटनाएं घटी हैं जिन्होंने अंततः दंगों का रूप ले लिया.
खबर मिलने तक इसकी वजह से अब तक 42 से अधिक निर्दोष लोग हिंसा का शिकार होकर मौत के घाट उतर चुके हैं. देश में घटी ऐसी घटना की वजह से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा का सामना करना पड़ा.
इसी परिप्रेक्ष्य में ईरानी नेता अयातुल्लाह खयानी ने भी भारत को आड़े हाथों लेते हुए अपनी तीखी प्रक्रिया दी है. खयानी ने कहा है कि- कट्टर हिंदुत्व की सोच के कारण ही भारत में मुस्लिमों का नरसंहार हो रहा है और सरकार द्वारा इसे न रोक पाना उसकी नाकामी को दर्शाता है.
The hearts of Muslims all over the world are grieving over the massacre of Muslims in India. The govt of India should confront extremist Hindus & their parties & stop the massacre of Muslims in order to prevent India’s isolation from the world of Islam.#IndianMuslimslnDanger
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) March 5, 2020
खयानी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यहाँ तक कहा है कि भारत में मौजूदा हालात को देखते हुए यहाँ मुस्लिम खतरे में हैं और इनको तत्काल सुरक्षा दी जानी चाहिए. हालाँकि खयानी के इस बयान पर भारत ने कोई टिपण्णी नहीं किया है.