BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त जानकारी के अनुसार काँग्रेस पार्टी के कद्द्वार नेताओं की सूची में शामिल मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काँग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने खुद इस तथ्य की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए बताया है.
उनका कहना है कि वह काँग्रेस में पिछले 18 वर्षों से इसके सदस्य थे किन्तु अब इस दल में रहना मेरे लिए मुश्किल है. मैने देश की सेवा सदैव किया है और आगे भी इसे जारी रखना चाहता हूँ किन्तु इस पार्टी में रहकर अब नहीं कर सकता हूँ.
Jyotiraditya Scindia's grandmother, respected, Rajmata Vijaya Raje Scindia was the founder member of the BJP who spent her life & personal resources to help the party gain foothold in Madhya Pradesh. His two aunts are senior leaders in the party. His homecoming most welcome!! https://t.co/jqTu8RxLVL
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) March 10, 2020
सिंधिया के इस्तीफे को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिला है जैसे यशोधरा सिंधिया जो बीजेपी की नेत्री हैं, ने इसे ‘घर वापसी’ कहा है तो वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे कांग्रेस की बड़ी हानि करार दिया है तथा अब मेरा मानना है कि कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में चलना मुश्किल है.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाया और कहा कि- भाजपा की यही नीति रही है कि उसने हमेशा स्थिर सरकारों को अस्थिर करने का कार्य किया है.
Yashodhara Scindia, BJP leader & aunt of Jyotiraditya Scindia: I am very happy and congratulate him. This is 'ghar vapasi'. Madhavrao Scindia had started his political career with Jan Sangh. Jyotiraditya was being neglected in Congress. pic.twitter.com/m3Rtml7XrE
— ANI (@ANI) March 10, 2020
हालाँकि ज्योतिरादित्य के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी लाइन से अलग हटकर कार्य करने के कारण सिंधिया को कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निकालने की मंजूरी दे दिया है.
आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी से हटने से पहले ये गृहमंत्री अमित शाह से मिले और फिर कुछ समय के बाद प्रधानमंत्री मोदी से भी उनके निवास ‘लोककल्याण मार्ग’ जाकर मुलाकात किये थे. अतः अब उनके भाजपा में शामिल होने का रास्ता साफ दिख रहा है,
साथ ही उनको केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्रालय भी सौंपे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.