कोरोना की खाँसी वाली ट्यून से अगर आप हैं परेशान तो ऐसे पा सकते हैं छुटकारा


BY-THE FIRE TEAM

विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा घोषित ‘महामारी’ के रूप में पहचाने जाने वाली बीमारी का इस कदर लोगों में भय व्याप्त हो गया है कि इसके कारण सार्वजनिक स्थानों पर अधिक भीड़ इकठ्ठा न हो,

इसके लिए अनेक संस्थानों को बंद करने का आदेश सरकार द्वारा दे दिया गया है. बीमारी से बचाव को लेकर जनजागरूकता के लिए न केवल सरकार बल्कि निजी संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर पर इससे निपटने का मार्ग सुझा रही हैं.

इसी क्रम में टेलीकॉम जगत की कई कम्पनियाँ जैसे रिलायन्स जिओ, आइडिया, एयरटेल आदि भी अपना योगदान दे रही हैं. दरअसल इन दूरसंचार सेवा प्रदाता संस्थाओं ने हेलो ट्यून के रूप में खाँसता हुआ और सतर्क करता हुआ सन्देश निर्देश देती एक महिला की आवाज लोड कर रखा है.

यानि कि जब भी आप किसी परिचित अथवा  अपरिचित से बात करने के लिए उसके नंबर पर फ़ोन लगाते हैं तो कोरोना वायरस बीमारी से जुड़े लक्षणों को आप घंटी अथवा गाने की जगह सुनते हैं.

कई बार यह फोन लगाना उबाऊ और इरिटेटिंग लगने लगता है. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो अब इसे झेलने की जरूरत नहीं है.

जी हाँ अब, आपको केवल इतना करना है कि कॉल करने के दौरान जब आपको ऐसे टोन सुनाई दें तो आप फोन कीपैड से 1 अथवा # का विकल्प दबा दें. बस आपकी समस्या हो जाएगी छूमंतर……..

इस विषय में ध्यान देने वाला पहलू यह है कि रिंगटोन बदलने की इस ट्रिक को किसी कम्पनी ने नहीं बताया है बल्कि फ़ोन यूजर्स ने बताया है अतः ऐसी संभावना हो सकती है कि यह कभी काम करे या न करे किन्तु आप एक दो बार कोशिश करेंगे तो जरूर हो जायेगा.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!