अब नया मोबाइल फोन खरीदना आपकी जेब पर पड़ेगा भारी, जीएसटी में हुई छह प्रतिशत की वृद्धि


BY-THE FIRE TEAM


यदि आप किसी नए मोबाइल फोन की खरीददारी का मन बना रहे हैं तो अब आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. जीएसटी परिषद ने मोबाइल फोन पर टैक्स वृद्धि करने का ऐसा फैसला लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने की घोषणा किया है, हालाँकि यह वृद्धि दर एक अप्रैल से लागु की जाएगी.

इसके आलावा जीएसटी परिषद ने कई अहम निर्णयों को भी सम्पादित करने का मन बनाया है.जैसे- जीएसटी चुकाने में कई लोग विलम्ब कर रहे थे,

ऐसे में सरकार उनसे विलम्ब शुल्क भी वसुल करेगी तथा अब शुद्ध कर देनदारी पर ब्याज भी लगेगा.

जीएसटी से जुड़े कुछ तथ्य:

‘एक राष्ट्र, एक कर’ के नाम से जाना जाने वाला यह एक अप्रत्यक्ष कर है जिसे देश में 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया है. इसका पूर्ण रूप है- गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर).

इसके अन्तर्गत तीन प्रकार के टैक्स शामिल हैं- 1.CGST

2.SGST

3.IGST

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!