BY-THE FIRE TEAM
1950 और 1960 के दशक में हिंदी सिनेमा की चर्चित हस्ती जिन्होंने बरसात, आन, दीदार जैसी सुपर हिट फिल्में देने वाली नवाब बानो जो मुख्यतः निम्मी के नाम से ही अपनी अभिनय क्षमता को रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित किया, अब हमारे बीच नहीं रहीं.
मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें साँस लेने में परेशानी हो रही थी तथा इलाज के लिए मुंबई के जुहू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बताते चलें कि पहली बार फिल्म अंदाज के सेट पर प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कपूर ने इन्हें बेहद शर्मीली युवती के रूप में देखा था और इन्होंने ही इनको निम्मी कहकर पुकारा था.
इनके निधन पर कई फ़िल्मी हस्तियों ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है.
One of the renowned actresses of Bollywood, #Nimmi who has worked in films like Mere Mehboob, Aan, Barsaat, etc took her last breath in a local hospital on Wednesday, March 25.https://t.co/vEuMNMotYW
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) March 25, 2020
निम्मी ने अपना फ़िल्मी कैरियर ‘बरसात’ से शुरू किया था जिसके तीन गानों- हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा, मेरी पतली कमर ने दर्शकों के बीच उनके अभिनय का लोहा मनवा दिया.
फिल्म बरसात की सफलता के बाद निम्मी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार कई मशहूर फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों पर राज करती रहीं.
फिल्मों में निम्मी गांव की खूबसूरत युवती तथा बदकिस्मत प्रेमिका का किरदार निभाने में माहिर थीं और इसी भूमिका में खुद को स्थापित भी किया. दिलीप कुमार से लेकर अशोक कपूर, देवानंद, राजकपूर जैसे बड़े सिने स्टार के साथ निम्मी ने काम किया.
निम्मी का विवाह विख्यात लेखक और निर्देशक एस अली के साथ हुआ और इसी के पश्चात इन्होंने फिल्मों को अलविदा भी कह दिया.