BY-THE FIRE TEAM
दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस कदर फैला है उसकी वजह से लोगों में बेरोजगारी की दरों में बहुत वृद्धि हुई है. इस संबंध में विश्व बैंक ने ऐसा अनुमान लगाया है कि-
आर्थिक पतन के कारण पूर्वी एशिया के देशों में लगभग 1.1 करोड़ लोग बेरोजगारी का शिकार हो सकते हैं. आपको बताते चलें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के भयावहता को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर रखा है.
चुँकि यह एक संक्रमण की बीमारी है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा बचाव है. इसी को देखते हुए आज दुनिया में 199 से अधिक देशों ने अपने यहाँ लॉकडाउन घोषित कर रखा है.
निरंतर बढ़ते आर्थिक संकट की वजह से लोगों की क्रय क्षमता ने गिरावट आ रही है तथा इसका व्यापक असर प्रशांत और पूर्वी एशियाई देशों में देखने को मिलेंगे.
विश्व बैंक ने उन देशों को लेकर गंभीर चिंता जताई है जिनकी अर्थवयवस्था मुख्यतः पर्यटन, व्यापार और वस्तुओं के आयात निर्यात तथा अत्यधिक ऋणी हैं और अस्थिर प्रवाह पर ही टिके हुए हैं.