BY-THE FIRE TEAM
- आज कोरोना वायरस उस संक्रमित बीमारी का नाम है जिसके कारण दुनिया में लगभग 300 करोड़ से अधिक लोग अपने ही घरों में कैद हो चुके हैं.
- चीन के वुहान शहर से पावं पसारने वाला यह वायरस विश्व के 199 से अधिक देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है.
मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया में अब तक 47 हजार से अधिक लोगों की मौत इस विषाणु के कारण हो चुकी है. सीएनएन की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि- अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश वर्तमान में दुनिया का कोरोना से संक्रमित मरीजों और मृतकों की बढ़ती संख्या के कारण हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुका है.
The US now has more than 200,000 confirmed cases of coronavirus, according to CNN's count. It's more than any other country in the world. https://t.co/V5bFM9hkiC pic.twitter.com/igt679Hnee
— CNN Breaking News (@cnnbrk) April 1, 2020
आपको यहाँ बता दें कि केवल अमेरिका में दो लाख से ऊपर व्यक्ति इससे संक्रमित मिले हैं तथा पाँच हजार से ऊपर लोग इसकी वजह से मौत के घाट उतर चुके हैं, यदयपि यह हैरान करने वाला आँकड़ा चीन और इटली से भी आगे है.
मरीज इतने अधिक हो गए हैं कि इनके इलाज की आवश्यक दवाइयाँ और इक्विपमेंट मिलने की भी किल्लत हो गई है. इसके आलावा स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि खुद डॉक्टर्स और नर्स जो दिन-रात ऐसे लोगों की जाँच करने के लिए अपनी जोखिम में डाले हुए हैं,
उनमें भी कई संक्रमित हो गए और अपनी मौत से हाथ धो बैठे हैं. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने अपने नागरिकों से घरों में ही रहने की सलाह दिया है.
चुँकि अभी तक किसी अचूक औषधि को नहीं खोजा गया है अतः बचाव ही कोरोना वायरस का सबसे बड़ा इलाज माना जा रहा है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 1, 2020