BY-THE FIRE TEAM
आज कोरोना वायरस एक ऐसा कहर बनकर दुनिया में आया है जिसके संक्रमण के डर से बचने लिए दुनिया के बड़े से बड़े देश भी अपने को आइसोलेट कर लिए हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित कर दिया है.
इस संबंध में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने तथा लोगों को अधिक से अधिक जागरूक बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘आरोग्य सेतु एप’ को लॉन्च किया है ताकि लोग इस एप की मदद से कोरोना वायरस से जुडी सभी जानकारी को जान सकें.
फ़िलहाल यह एप 11 भाषाओं में उपलब्ध है जो कहीं न कहीं डिजिटल इंडिया के रफ़्तार को तेज करने में मिल का पत्थर साबित होगा.
Download #AarogyaSetu today – an app that connects the people of India with health services in our combined fight against the #COVIDー19 pic.twitter.com/BCqdTJBqbd
— DD News (@DDNewslive) April 2, 2020
ब्लूटूथ और आर्टिफीशियल इंटेलीजेन्स पर आधारित इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह लोगों के आपसी सम्पर्क के बाद फैलने वाले संक्रमण का अनुमान लगाने में सक्षम है.
ऐसे में कोविड 19 के विरुद्ध एक्शन लेने में सहायता प्रदान करेगा क्योंकि संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलने के बाद उसके इलाज और उसे आइसोलेट किया जा सकेगा.
इस एप में स्वनिजता का भी पुरा ध्यान रखा गया है तथा इसके द्वारा जो भी जानकारी दी जाएगी वह पुरी तरह से कोडिंग की हुई होगी अतः साइबर हमले से भी सुरक्षित है.