BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ाने के लिए कोरोना वायरस बड़ा कारक बनेगा.
आज पूरी दुनिया में इस वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बचने के लिए लॉकडाउन घोषित कर रखा गया है. चुँकि यह एक संक्रमण की बीमारी है ऐसे में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ ही सबसे बड़ा बचाव माना जा रहा है यही वजह है कि सभी प्रकार परिवहन साधनों रेल, बस, हवाई जहाज आदि की यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
The International Labour Organization (ILO) in its report describes #coronavirus pandemic as "the worst global crisis since World War II".https://t.co/02JlzoSGGT
— Deccan Herald (@DeccanHerald) April 8, 2020
वर्तमान में पुरा विश्व एक ग्लोबल विलेज में तब्दील हो चुका है जिसके कारण प्रत्येक देश की अर्थव्यवस्था भी एक दूसरे से जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि किसी देश में कोई भी घटना घटती है तो अन्य देश इससे प्रभावित होने से नहीं बच पाता है.