ओडिशा देश का पहला राज्य जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया


BY-THE FIRE TEAM


  • दुनिया में 192 से अधिक देश प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इससे प्रभावित हुए हैं तथा अब तक पंद्रह लाख लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है
  • वैश्विक स्तर पर अभी तक 90 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु का कारण बन चुका है यह वायरस

कोरोना वायरस के विरुद्ध यह तीव्र लड़ाई का ही सूचक है कि ओडिशा राज्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. ऐसा करने वाला यह भारत का  पहला राज्य है.

इस विषय में यहाँ के मुख़्यमंत्री नवीन पटनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि- कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण को देखते हुए राज्य में हवाई और रेल यात्राएं 30 अप्रैल तक बंद रखी जाएँगी तथा सभी तरह के शैक्षिक संस्थानों को 17 जून तक खुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आपको बताते चलें कि प्राप्त आंकड़ों के आधार पर वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि को ध्यान में रखकर ऐसा फैसला मुख्यमंत्री ने लिया है.

इसके अतिरिक्त ऐसी संभावना व्यक्त जा रही है कि प्रधानमंत्री देश के अन्य राज्यों से भी ओडिशा की तरह अन्य राज्यों से भी अपील करेंगे ताकि इस महामारी को रोकने में सहयोग मिल सके.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!