BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप दिखाते हुए शाही परिवार को भी अपनी गिरफ्त में लेना प्रारम्भ कर दिया है. इस संबंध में न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि-
पिछले एक सप्ताह के भीतर सऊदी अरब के शाही परिवार के 150 से अधिक सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का अंदेशा है, जो कहीं न कहीं एक बड़े संकट की ओर इशारा कर रहा है. इस खतरे को देखते हुए प्रिंस सलमान आइसोलेशन में चलें गए हैं.
आपको यहाँ बताते चलें कि सऊदी शाह फैसल बीन अब्दुल अजीज अल सऊद पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण आईसीयू में भर्ती हैं.
Doctors at an elite Saudi hospital have issued a "high alert" after 150 members of the royal family contracted the coronavirus, a New York Times report says pic.twitter.com/1L2b5QTuwd
— TRT World (@trtworld) April 10, 2020
चुँकि रॉयल फेमिली के सदस्य अक्सर यूरोप की यात्रा पर रहते हैं ऐसे में यह संभावना बलवती हुई है कि इसी वजह से इनमें संक्रमण की समस्या उत्पन्न हुई है.
हालाँकि किंग फैसल हॉस्पिटल स्पेशलिस्ट के डॉक्टर्स शाही परिवार का इलाज करने में दिनों रात लगे हुए हैं किन्तु साथ ही रॉयल फेमिली के इलाज में कोई दिक्क्त नहीं आये इसके लिए अलग से वार्ड भी तैयार किये जा रहे हैं.