सोशल मिडिया की बुरी लत से छुटकारा दिलाएगा फेसबुक का ‘QUITE MODE’


BY-THE FIRE TEAM


जब से सोशल मिडिया का जमाना आया है आप हर किसी को अपने मोबाइल फोन पर ही चिपका हुआ पाते हैं. यानि लोगों की अब आदत में शुमार हो चुका है कि वे एक साथ ढेरों साइटों को सब्स्क्राइब कर रखें हैं जो प्रतिपल अनेक घटनाओं की नोटिफिकेशन देती रहती हैं.

दरअसल सोशल यूजर्स को इसकी लत लग गई है जिसको छुड़ाने तथा उनके लगातार जाया हो रहे समय को बचाने के लिये विश्व की सबसे बड़ी सोशल साइट ‘फेसबुक’ ने एक नए फीचर QUITE MODE लांच किया है जो कई तरह से लाभदायक सिद्ध होगी.

 

यद्यपि इसका लाभ फ़िलहाल आईओएस फोन चलाने वालों को ही मिलेगा क्योंकि यह सुविधा अभी एंडरॉयइड फोन में  इंस्टॉल नहीं हुई है किन्तु काम चल रहा है.

QUITE MODE की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसके द्वारा आपको अनावश्यक नोटिफिकेशन न प्राप्त हों इसके लिए अपने मोबाइल में समय निर्धारित करना होगा जो तय समय में अपने आप आने वाले मैसेजे को म्यूट कर देगा.

साथ ही यह टाइम कैलकुलेटर के रूप में भी कार्य करेगा जो आपको बताएगा कि आपने कितना समय सोशल मिडिया पर व्यतीत किया है.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!