BY-THE FIRE TEAM
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन जिसकी अवधि 14 अप्रैल तक थी, को अब बढ़ाते हुए 3 मई कर दिया है.
- अगर इस वायरस के प्रकोप देखा जाये तो प्रत्येक राज्य में कोई न कोई केस जरूर मिल रहा है, ऐसे में सरकार द्वारा सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के साथ ही साथ जन जागरूकता अभियान को भी तीव्र कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य में 62 ऐसे मरीजों की पहचान की गई है जो इस वायरस की चपेट में हैं. अतः कोरोना के प्रकोप से लोगों को सुरक्षा देने तथा उन्हें इसके विरुद्ध जागरूकता लाने के लिए यहाँ की सरकार ने बड़ा ही अनूठा अंदाज निकाला है.
इसके अन्तर्गत आपको बता दें कि बिहार के मुंगेर में यमराज की शक्ल धारण करके घर-घर जाकर यह व्यक्ति इस घातक बीमारी से कैसे बचें यह ज्ञान दे रहा है.
सबसे महत्वपूर्ण इस प्रचार तंत्र में यह है कि यमराज के साथ कोरोना वायरस भी घूम रहा है जो बैंगनी रंग का पायजामा और स्लीवलैस कुरता पहने हुए है तथा पूरा शरीर नील रंग से रंगा हुआ है.
यमराज वैसे लोगों को विशेष हिदायत दे रहे हैं जो अनावश्यक सड़कों पर घूमते हुए पाए जा रहे हैं. इस तरह का प्रयोग बिहार से पहले छत्तीसगढ़ में भी आजमाया जा चुका है और उसे काफी हद तक सफलता भी मिली थी.
ओडिशा में भी साई राम नाम का एक अन्य शक्स महात्मा गाँधी का वेश बनाकर खुद के पैसों से गरीब लोगों और मलिन बस्तियों में जाकर मुफ्त में सेनेटाइजर और मास्क बाँट रहा है.
इसके आलावा वह लोगों से अपील भी कर रहा है कि वे घरों में ही रहें ताकि इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.