BY-THE FIRE TEAM
विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा महामारी के रूप में घोषित कोरोना वायरस ने आज अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से दुनिया के 199 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है.
चुँकि यह एक संक्रमण की बीमारी है तथा अभी तक इसका कोई कारगर इलाज नहीं ढूँढा जा सका है ऐसे में अधिकतर देशों ने अपने यहाँ लॉक डाउन की घोषणा कर रखा है.
इसके कारण दुनिया में हर जगह परिवहन और संचार सेवाएं रोक दी गई हैं, लोग अपने-अपने घरों में छिपे हुए हैं. फिर भी इस विषम परिस्थिति में दक्षिण कोरिया ऐसा देश है जो अपने यहाँ संसदीय चुनाव का आयोजन करा रहा है.
Election Day in South Korea. Queue at least one metre apart, have your temperature taken, use hand sanitizer, put on disposable gloves (masks already on), then you’re allowed inside to vote. Election during a pandemic. #coronavirus #COVID19 pic.twitter.com/EQ1gOvn0AX
— Paula Hancocks (@PHancocksCNN) April 15, 2020
हालांकि वह कोरोना वायरस के विरुद्ध जितने भी एहतियात होते हैं जैसे मास्क पहनना, हाथों में दस्ताने पहनना, सेनेटाइजर लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः ख्याल रखा जाना,
लोगों का टेम्परेचर मापने साथ ही अगर कोई कोरोना से संक्रमित होने की संभावना है तो उसका चेकअप करके इलाज कराया जा रहा है, आदि को अपनाते हुए मतदान करा रहा है.
तथा लोग अपने घरों से निकल कर मतदान भी कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि इस महामारी में चुनाव कराने वाला साऊथ कोरिया दुनिया का ऐसा पहला देश बन चुका है.
मिली जानकारी के मुताबिक खुद वहां के राष्ट्रपति मून जे इन अपनी पत्नी किम जो सुक के साथ आकर मतदान किया है. दिलचस्प विषय यह है कि सुरक्षा उपायों को लेकर किसी को भी ढील नहीं दी जा रही है.