कोरोना वायरस की महामारी के बीच एक ऐसा देश जहाँ हो रहा है संसदीय चुनाव


BY-THE FIRE TEAM


विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा महामारी के रूप में घोषित कोरोना वायरस ने आज अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से दुनिया के 199 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है.

चुँकि यह एक संक्रमण की बीमारी है तथा अभी तक इसका कोई कारगर इलाज नहीं ढूँढा जा सका है ऐसे में अधिकतर देशों ने अपने यहाँ लॉक डाउन की घोषणा कर रखा है.

इसके कारण दुनिया में हर जगह परिवहन और संचार सेवाएं रोक दी गई हैं, लोग अपने-अपने घरों में छिपे हुए हैं. फिर भी इस विषम परिस्थिति में दक्षिण कोरिया ऐसा देश है जो अपने यहाँ संसदीय चुनाव का आयोजन करा रहा है.

हालांकि वह कोरोना वायरस के विरुद्ध जितने भी एहतियात होते हैं जैसे मास्क पहनना, हाथों में दस्ताने पहनना, सेनेटाइजर लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः ख्याल रखा जाना,

लोगों का टेम्परेचर मापने साथ ही अगर कोई कोरोना से संक्रमित होने की संभावना है तो उसका चेकअप करके इलाज कराया जा रहा है, आदि को अपनाते हुए मतदान करा रहा है.

तथा लोग अपने घरों से निकल कर मतदान भी कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि इस महामारी में चुनाव कराने वाला साऊथ कोरिया दुनिया का ऐसा पहला देश बन चुका है.

मिली जानकारी के मुताबिक खुद वहां के राष्ट्रपति मून जे इन अपनी पत्नी किम जो सुक के साथ आकर मतदान किया है. दिलचस्प विषय यह है कि सुरक्षा उपायों को लेकर किसी को भी ढील नहीं दी जा रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!