BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के अनुसार वैश्विक स्तर पर महामारी के रूप में घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से अकेले अमेरिका जैसे विकसित देश में पैंतीस हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है,
जबकि सात लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें कुछ को तो क्वारंटाइन कर दिया गया जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है.
अमेरिका के विभिन्न राज्यों का अवलोकन करने पर इस बात का खुलासा हुआ है कि इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप न्यूयार्क राज्य में देखने को मिला है जहाँ 14 हजार के लगभग लोग काल के गाल में समा गए, जबकि दो लाख से ऊपर इसकी चपेट में आ गए हैं.
वहीं न्यूजर्सी शहर से प्राप्त आँकड़ा भी भयावह है, ऐसी सूचना है कि अड़तीस सौ लोग इस बीमारी से मरे हैं तथा 78000 से अधिक संक्रमित हो चुके हैं.
इन चुनौतियों के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह आशा जताई है कि शीघ्र ही वे इस महामारी से मुक्ति पा लेंगे.