प्यूरिटोरोको: 5.5 की तीव्रता वाले भूकंप से कई इमारतें और घर हुए तबाह

BY-THE FIRE TEAM

आज एक तरफ जहाँ वैश्विक महामारी के रूप में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ जिसके कारण लोग इसके संक्रमण से बचने के लिए अपने-अपने घरों में बंद हैं, वहीं प्रकृति ने मानव पर दोहरा मार गिराया है.

मिली सूचना के अनुसार प्यूरिटोरोको में 5.5 की तीव्रता वाला भूकम्प आ गया है और इसके कारण यहाँ की कई इमारतें और घर तबाह हो चुके हैं.

इस घटना के बाद भू-सर्वेक्षणकर्ताओं ने लाखों डॉलर मूल्य के नुकसान का अनुमान लगाया है तथा इसमें और वृद्धि होने की भी संभावना है.

इस प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए यहाँ के गवर्नर वांडा वाजकिज ने लोगों से अपील किया है कि- “अफरा तफरी के इस माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें तथा अपना मास्क पहने रहें और सेनेटाइजर का प्रयोग जारी रखें.”

https://twitter.com/iashwinpatel_/status/1256810671557263360

हालाँकि किसी के हताहत होने की कोई बड़ी खबर नहीं है किन्तु एक व्यक्ति के मरने की सूचना प्राप्त हुई है. सरकार की तरफ से लोगों तक चिकित्सा सेवाएँ तथा राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य जारी है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!