BY-THE FIRE TEAM
- देश में विगत पांच महीने से चल रहे राजनीतिक नेतृत्व का दौर खत्म हो गया है
- इराक में व्याप्त चहुँमुखी संकट के समाप्त होने की संभावना है
मिली जानकारी के अनुसार इराकी संसद जिसका नाम नेशनल असेंबली है, में 255 सांसदों ने भाग लेते हुए मुस्तफा-अल- कदीमी जो यहाँ की ख़ुफ़िया एजेंसी के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं, को अपना नेता चुनते हुए प्रधानमंत्री घोषित किया है.
इनके साथ ही 15 सांसदों को देश में अलग-अलग विभागों जैसे- न्याय, संस्कृति, कृषि, प्रवास, व्यापार का मुखिया नियुक्त किया गया है. आपको बताते चलें कि कदीमी ने ऐसे विकट समय में प्रधानमंत्री का पद संभाला है जब इराक तेल राजस्व में भारी गिरावट के संकट से जूझ रहा है.
हालाँकि कदीमी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेते हुए बताया कि यह सरकार देश में व्याप्त सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक संकट से मुक्ति दिलाने के लिए बनी है न कि लोगों को परेशानी में डालने के लिए.
New Iraq prime minister after five months of deadlock https://t.co/GMFObL6iKa
— BBC News (World) (@BBCWorld) May 7, 2020
इराक में नवीन बनी इस सरकार का स्वागत करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि- ” इराक और अमेरिका एक साथ मिलकर अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देंगे,
साथ ही वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को भी रोकने के लिए दोनों देश संयुक्त होकर कार्य करेंगे.”