BY-THE FIRE TEAM
हॉन्कॉन्ग के इन सांसदों की हरकतों को देखकर यह कहा जा सकता है कि सांसदों का भरे सदन में धक्का-मुक्की और मार- पीट करना भारत में ही नहीं पाया जाता है बल्कि अब तो विकसित देश भी पीछे नहीं हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हॉन्गकॉन्ग की संसद में उस समय बवाल मच गया जब यहाँ संसद की एक अहम् समिति के चेयरमैन को लेकर चुनाव पर बहस चल रही थी.
विपक्ष में बैठे मौजूदा लोकतंत्र का समर्थन करने वाले सांसदों ने इस समिति को लेकर चीन समर्थक सांसदों पर आरोप लगाया कि पूरी प्रक्रिया में धाँधली की गई है, ऐसे में वे इस समिति को नहीं स्वीकार करते हैं.
विरोध करने वाले सांसदों ने अपना रोष जताते हुए चेयरवुमैन ली व्हाई किंग की कुर्सी तक पहुँच गए. इनको देखते ही चीन समर्थक सांसदों का झुण्ड भी चेयरवुमैन की कुर्सी तक पहुँचने लगा.
अतः ली व्हाई किंग ने बढ़ते तनाव के माहौल को देखते हुए सदन के गॉर्डों को बुलाया और इन बवाली सांसदों को वहां से हटाते हुए सदन की कार्यवाही को ही स्थगित कर दिया.
https://twitter.com/rthk_enews/status/1258651594955952133
हालांकि चीन समर्थक सांसदों ने विपक्ष को ही निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग बेवजह संसद का माहौल खराब कर रहे हैं तथा हिंसा पर उतारू हो गए हैं, इस प्रकार की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.