पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने मस्जिदों में होने वाली ‘आजान’ को बताया परेशानी का सबब

BY-THE FIRE TEAM

प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के प्रसिद्ध पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने मस्जिदों में होने वाली आजान को लेकर बड़ा साम्प्रदायिक बयान दिया है जिससे मुस्लिम समुदाय में विरोध प्रदर्शन हो सकता है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए इस विषय में लिखा है कि- “पचासियों वर्षों तक लाउडस्पीकरों से आजान देना हराम रहा किन्तु जब यह हलाल हुआ तो अब बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा. इसके कारण अन्य लोगों को परेशानी होती है ऐसे में इसे बंद किया जाना चाहिए.

अब उनके इस वक्तव्य को मुस्लिम वर्ग किस रूप में लेता है यह तो वक्त ही बताएगा किन्तु अभी तक कोई विशेष प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है.

यहाँ आपको बताते चलें कि बॉलीवुड से ही मशहूर गायक सोनू निगम ने जब आजान को लेकर टिप्पणी किया था कि- उनके घर के पास अनेक मस्जिदें हैं और सुबह में एक साथ कई अजान सुननी पड़ती है जिसे वे नहीं सुनना चाहते हैं,

तो देश में चहुँओर सोनू के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया था.

हालाँकि जावेद अख्तर एक मजे हुए और अनुभवी व्यक्ति हैं और जब तब कुछ न कुछ वक्तव्य देश हित में देते रहते हैं किन्तु उनके इस कथन के क्या मायने हैं यह समीक्षा का विषय है.

अभी लॉकडाउन में जब शराब की दुकानों को सरकार ने खोलने का आदेश दिया था तो यहाँ लोगों की बढ़ती बेतहाशा भीड़ को देखकर जावेद ने कहा था कि- सरकार का यह एक विनाशकारी निर्णय है तथा इसके कारण घरेलू हिंसा में वृद्धि होगी जो बच्चों और महिलाओं का जीवन कठिन बना देगा.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!