BY-THE FIRE TEAM
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के कारण देश में घोषित लॉक डाउन के दिन से ही कामगारों, मजदूरों का अपने गांव और वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है.
जिनको साधन मिल गया वे खुद ही दूर दराज के राज्यों से चल पड़े जिनको नहीं मिला वे पैदल ही अपने बल बच्चों को लेकर भूखे, प्यासे, मरणासन्न अवस्था में आते जा रहे हैं.
मीडिया तंत्र की सक्रियता से सरकार की नींद खुली और वह अपने नागरिकों की खोज खबर लेते हुए सरकारी बसों के साथ रेल चलाना शुरू किया है जिसकी वजह से लोग अब कुछ सहूलियत पाए हैं.
इसी क्रम में भारतीयों का बड़ा तबका जो रोजगार और अपने व्यवसाय को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में फंसा हुआ है उनको लाने के लिए वंदे भारत मिशन को प्रारम्भ किया है,
जिसके अंतर्गत अपने द्वितीय चरण में वंदे भारत मिशन 30 हजार भारतीयों की 31 देशों से करेगा वापसीअनेक हवाई जहाजों के द्वारा वतन की और लौटना सम्भव हो सका है.
अभी इस अभियान का दूसरा चरण सामने है जिसके तहत 16 मई से 22 मई के मध्य 149 विमानों का परिचालन किया जायेगा और अमेरिका, यूएई, कनाडा, सऊदी अरबिया,
ओमान, कतर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, नेपाल, इटली, कुवैत, जर्मनी, जापान आदि देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को लाये जाने का प्रबंध किया गया है.