BY-THE FIRE TEAM
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था विश्व स्वस्थ्य संगठन की एक प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बड़ा खुलासा किया है.
इस विषय में उन्होंने बताया कि किसी सटीक इलाज की खोज न कर पाने के कारण अभी इस वायरस को रोकने के लिए हमें लम्बा वक्त लगेगा.
यद्यपि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले लोगों में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा देखा जाये तो भारत की तारीफ की जा सकती है क्योंकि यहाँ ऐसे मरीजों की संख्या कम मिली है.
WHO साइंटिस्ट ने की भारत की तारीफ, कहा- दूसरे देशों के मुकाबले कम आए कोरोना वायरस मामले #WHO #SaumyaSwaminathan #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/r8B0Mg9yQc
— Ek Hain to Safe Hain (@OurIndiaFirst19) May 12, 2020
चुँकि यह संक्रमण वाला वायरस है जिसके निदान के लिए टिका बेहतर उपाय हो सकता है. दुनिया के बड़े देश इसकी खोज करने में लगे हुए हैं, ऐसे में बचाव ही इसका प्रबल उपचार के रूप में सामने आया है.
आपको बताते चलें कि जब डब्लूएचओ की आपातकालीन सेवाओं की होने वाली बैठक में एक प्रमुख चिकित्सक माइक रेयान से इस पर टिपण्णी करने को कहा गया तो इस संबंध में उन्होंने बताया कि-
“यह बीमारी कब खत्म होगी इसका अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है. किन्तु हम यही कर सकते हैं कि जब लॉक डाउन खुले तो हमें इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है कि लोगों की मृत्यु दर में वृद्धि न होने पाए.”
अब जैसे हमने एड्स वायरस के साथ रहकर जीना सीख लिया है वैसे ही इसके साथ भी रहने के लिए सीखना होगा.