नितिन गडकरी: आने वाले दिनों में विनिर्माण की दुनिया में आगे निकलने के लिए सरकार लाएगी वाहन कबाड़ नीति

BY-THE FIRE TEAM

आज वैश्विक महामारी के रूप में पहचाने जाने वाली कोरोना महामारी के कारण दुनिया के सभी देशों ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है, इसकी वजह से विश्व में महामंदी का दौर आरम्भ हो चूका है,

औद्योगिक फैक्टरियाँ बंद हैं, परिवहन साधनों पर रोक लगी हुई है, उत्पादन ठप्प पड़ा है और बेरोजगारी में बहुत इजाफा हो गया है. इससे छुटकारा पाने के लिए सभी देश विभिन्न नीतियाँ बना रहे हैं जिनमें भारत भी एक है.

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण देश की गिरती अर्थववस्था को गति देने के लिए सरकार अनेक नीतियाँ बना रही है.

इसी सन्दर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि पाँच वर्षों के अंदर पुराने और जर्जर हो चुके बसों, कारों, ट्रकों आदि को नष्ट करने के लिए सरकार जल्दी ही ‘वाहन कबाड़ नीति’ लाएगी ताकि नये वाहनों का उत्पादन किया जा सके.

उच्च शिक्षा के भविष्य को लेकर एडिटी विश्वविद्यालय में होने वाले सेमिनार को सम्बोधित करते हुए एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि- देश के बंदरगाहों को 18 मीटर तक गहराई को बढ़ाने तथा पुनर्चक्रण संयंत्र केंद्र लगाने का फैसला सरकार द्वारा किया गया है.

इसके माध्यम से निश्चित तौर पर ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भारत प्रतिस्पर्धी बनकर उभरेगा.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!