BY-THE FIRE TEAM
वैश्विक स्तर पर प्राप्त कोरोना महामारी से मरने वाले संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन लाख से ऊपर पहुँच चुकी है वहीं 53 लाख से अधिक लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.
अगर इस वायरस के संक्रमण दौर की गणना की जाये तो अमेरिका जैसा विकसित और आधुनिक तकनिकी से लैस देश इस महामारी के समक्ष नतमस्तक हो चूका है.
जोहन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में नए आँकड़ों को जारी करते हुए बताया है कि कोविड 19 से सबसे अधिक मरने वाले मृतकों की संख्या अमेरिका में मिली है.
#Coronavirus #COVID19 US Cases by Johns Hopkins CSSE as of 05/24/20 18:04 CDT pic.twitter.com/NNgFrTzFxO
— coronatrackingbot (@coronatracking1) May 24, 2020
बाकि दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादे मौत का रिकॉर्ड रखने वाला दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित देश ब्राजील हो गया है. रूस अभी तीसरे स्थान पर उभर कर सामने आया है जहाँ संक्रमितों की संख्या तीन लाख पैंतीस हजार पाई गई है.
आज कोरोना ऐसी लाइलाज बीमारी है जिसका कोई टिका अथवा दवा नहीं बनाई जा सकी है हालाँकि दुनिया में बढ़ती मौतों की संख्या और लॉकडाउन की घोषणा को देखते हुए जो आर्थिक हानि हुई है,
उससे मुक्त होने के लिए 150 से भी अधिक दवाओं पर ट्रायल किया जा रहा है.
कोरोना वायरस के लक्षण:
यह एक संक्रमण की बीमारी है जिसके वायरस सीधे हमारे श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं. इसके परिणाम स्वरुप हमें साँस लेने में तकलीफ और बार-बार खाँसी आती है, साथ ही बुखार भी लगातार चढ़ता उतरता रहता है.
covid19