BY-THE FIRE TEAM
वर्ष 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर नए राज्य के रूप में बने छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी जो लम्बे समय से कोमा में चल रहे थे, का निधन हो गया है.
ऐसा बताया जा रहा था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जोगी के निधन पर उनके पुत्र अमित जोगी ने बहुत ही भाऊक सन्देश लिखते हुए कहा है कि-
“आज निःशब्द हूँ क्योंकि मेरे सिर से पिता साया उठ गया मेरे साथ छत्तीसगढ़ ने भी अपना पिता खोया है.”
Former Chhattisgarh Chief Minister Ajit Jogi has passed away at the age of 74. The announcement of his demise was made by his son Amit Jogi who took to Twitter. On Friday, Ajit Jogi had suffered two cardiac arrests after which doctors said his health was "extremely critical". pic.twitter.com/CLeeyQMmW0
— The READ (@TheReadNews) May 29, 2020
अपने तेवर और कार्यशैली के कारण सदैव विवादों में रहने वाले अजित जोगी सफलता की अनेक सीढियाँ चढ़े और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए लोगों के दिलों पर राज किया.
आपको यहाँ बताते चलें कि अजित जोगी ने अपना प्रारंभिक कैरियर जिला मजिस्ट्रेट के रूप में शुरू किया था बाद के समय में ये कांग्रेस के करीबी बनने पर 1986 में राजनीति के क्षेत्र में सक्रियता के साथ कदम रखा.
हालाँकि मुख्यमंत्री बनने से पहले वे राज्य सभा के सांसद रहने के अतिरिक्त 1998 में रायगढ़ से चुनाव जीतकर लोकसभा के भी सदस्य बने.