COVID19: अधिक समय तक मास्क पहनना हो सकता है खतरनाक

BY-THE FIRE TEAM

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अब अधिक समय तक मास्क पहनने के खतरनाक संकेत मिल रहे हैं. इस संबंध में जानकारों ने बताया है कि साँस लेने की समस्या से लेकर हृदय धड़कनों समेत कई ऐसी परेशानियाँ लोगों के सामने आ रही हैं.

मेडिकल साइंस की भाषा में बात करें तो इसे ह्यपरकेपनिया कहा जाता है, इसके अंतर्गत मास्क पहना हुआ व्यक्ति जब कार्बनडाईऑक्साइड छोड़ता है जो यह गैस मास्क के रास्ते पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाती है.

इसका परिणाम यह होता है कि यह पुनः मुँह और नाक के माध्यम से हमारे फेफड़ों तक चली जाती है. ऐसी प्रक्रिया जब लम्बे समय तक जारी रहती है तो शरीर में कई अन्य समस्याओं के भी उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है.

जैसे-सिर का भारी होना, जी मिचलाना आदि. इस तरह के मामले क्वारेंटाइन किये गए कोरोना संक्रमित मरीजों में अधिक देखने को मिले हैं.

दून मेडिकल हॉस्पिटल के डॉक्टर जी कौल की राय है- यद्यपि मास्क पहनना गलत नही है किन्तु लगातार कई घंटे तक इसका इस्तेमाल करना सही नहीं है. अतः कोरोना प्रकोप को देखते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने में ही भलाई है.

हाइपरकेपनिया के लक्षण हैं:

पसीना आना, हृदय धड़कनों का बढ़ना, ब्लड प्रेशर, सांस की दिक्कत, सिर चकराना, आँखों में धुँधलापन आदि.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!