जार्जे फ्लॉड की पुलिस हिरासत में हत्या से अमेरिका में उपजा आगजनी और लूटपाट का माहौल

BY-Agaz Bharat

अमेरिका में बढ़ती आगजनी, लूटपाट, दंगे और उत्पात को देखकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है साथ ही सेना उतारने तक की चेतावनी दे डाली है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों एक अश्वेत अमेरिकी जार्जे फ्लॉड की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो जाने के कारण आज अमेरिका के विभिन्न शहरों में इस प्रकार के विरोध प्रदर्शनों को देखा जा है.

George Floyd: America burns as 23 states see protests against ... USA

स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है कि राजधानी वाशिंगटन डीसी और व्हाइट हाउस को भी लोगों ने अपनी चपेट में ले लिया है और इसके कारण खुद राष्ट्रपति को अपने विश्वसनीय मातहतों के साथ बंकर में छिपना पड़ा.

स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है कि राजधानी वाशिंगटन डीसी और व्हाइट हाउस को भी लोगों ने अपनी चपेट में ले लिया है और इसके कारण खुद राष्ट्रपति

को अपने विश्वसनीय मातहतों के साथ बंकर में छिपना पड़ा. राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस सबंद्ध में कहा है कि-“जार्जे फ़्लॉड की निर्मम हत्या से पूरा देश स्तब्ध है शीघ्र ही दोषियों को पकड़ा जायेगा. किन्तु अभी राष्ट्रपति के रूप में मेरी पहली प्राथमिकता अपने देश और नागरिकों की रक्षा करना है.”

कौन है जार्जे फ़्लॉड?

जार्जे फ़्लॉड एक रेस्टोरेंट में बतौर सेक्युरिटी गार्ड के रूप में तैनात था. एक चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही को लेकर जॉर्ज से पूछताछ के दरमियान पुलिस ने उसके हथकड़ी पहनाकर जमीन पर लेटा दिया और उसकी गर्दन को पैर से दबाया जाने लगा.

हालाँकि जॉर्ज बार-बार कहता रहा कि उसे साँस लेने में दिक्क्त हो रही है किन्तु उसकी किसी ने परवाह नहीं किया. कुछ समय पश्चात वह बेहोश हो गया और फिर उसकी मृत्यु हो गई.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!